22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झुन्नी कला व गढ़िया बलुआ होंगे श्रीनगर थाना क्षेत्र का हिस्सा

पूर्णिया/केनगर : श्रीनगर प्रखंड की झुन्नी कला एवं गढ़िया बलुआ पंचायत वर्तमान में केनगर थानाक्षेत्र में आते हैं. जल्द ही दोनों पंचायत को श्रीनगर ओपी में शामिल कर दिया जायेगा. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सीमांकन कराने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया है. एसपी श्री तिवारी ने शनिवार की दोपहर केनगर थाना का […]

पूर्णिया/केनगर : श्रीनगर प्रखंड की झुन्नी कला एवं गढ़िया बलुआ पंचायत वर्तमान में केनगर थानाक्षेत्र में आते हैं. जल्द ही दोनों पंचायत को श्रीनगर ओपी में शामिल कर दिया जायेगा. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सीमांकन कराने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया है. एसपी श्री तिवारी ने शनिवार की दोपहर केनगर थाना का विधिवत निरीक्षण किया .

निरीक्षण के क्रम में सशस्त्र बलों के द्वारा थाना परिसर में एसपी को सलामी दी गयी. इसके पश्चात थाना के सिरिस्ता कार्यों की समीक्षा की गयी. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानेदार को कई निर्देश दिये जिसके अंतर्गत थाना परिसर के चार दीवारी के निर्माण हेतु प्रस्ताव समर्पित करने को कहा गया.

थाना स्थापना से संबंधित अधिसूचना की प्रति निरीक्षण पंजी में संधारित करने, सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार करने तथा उसके विरुद्ध निगरानी कार्यवाही का प्रस्ताव समर्पित करने का हुक्म दिया. एसपी ने थाना क्षेत्र से बाहर के अपराध कर्मियों के विरुद्ध सीडी स्लीक निर्गत करने और संपत्ति मूलक कांड के अपराधियों का फोटो एल्बम तैयार करने पर बल दिया.
पुलिस निरीक्षक सदर अंचल (ब) थाना के खतियान भाग-01 को अद्यतन करने, सभी दागियों का उम्र एवं वर्तमान गतिविधि का सत्यापन करने के लिये भी ताकीद किया. एसपी ने थाना के गिरोह पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, फरारी पंजी एवं गुंडा पंजी का मिलान पुलिस कार्यालय के बीसीबी शाखा से कराने को कहा . शराब के पूर्व कारोबारियों का, शराब की बरामदगी एवं शराबियों की गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन करने पर भी बल दिया.
निरीक्षण के दौरान केनगर थाना के सिरिस्ता का कार्य काफी बेहतर पाया गया. थाने में प्रतिनियुक्त सहायक पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार को पांच हजार रूपये राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. थाने में प्रतिनियुक्त अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र मंडल, राम मनोहर राय, सहायक अवर निरीक्षक लईक अहमद, सुलतान अख्तर को नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही शराब बरामदगी एवं शराबियों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चौकीदारों को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
केनगर थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिया निर्देश
एसपी ने की गन दक्षता की जांच
शनिवार को एसपी निशांत तिवारी ने केनगर थाना का निरीक्षण किया . परिसर में मौजूद दंगासेल के हवलदार बद्री नारायण झा ने आरक्षी दल के साथ, एएसपी सुशील कुमार व थाना के एसआई , एएसआई और चौकीदारों ने एसपी श्री तिवारी को सलामी दी . एसपी ने सिपाहियों की पोशाक एवं नेम प्लेट और हथियार खोलने और बंद करने की बेहतर जानकारी की जांच की . हथियार से सलामी के क्रम में सही तरीके नहीं अपनाये जाने वाले एक सिपाही को थाना कैंपस का एक राउंड दौड़ लगाने की सजा दी गयी . हथियार खोलने और बंद करने की दक्षता की जांच में मिथिलेश रजक 803 सिपाही को प्रथम
, रामजी कुमार 674 को द्वितीय और फंटूस कुमार 644 को तीसरा स्थान मिला. इस दौरान एसआई पंकज कुमार , सुभाष चंद्र मंडल , राम मनोहर राय , मुकेश कुमार एवं रामानुज कुमार और एएसआई मनोज कुमार मंडल , अरविंद कुमार सिंह , रविलाल साह तथा जयराम पासवान आदि उपस्थित थे . इसके बाद आरक्षी अधीक्षक ने थाना के विभिन्न मुकदमों का निरीक्षण किया .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel