भवानीपुर. बलिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के बलिया वार्ड संख्या आठ में सोमवार की संध्या 6:40 बजे करेंट लगने से झुलसी 10 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर हो गयी. पंचायत के मुखिया सोनी सिंह के प्रतिनिधि दलत सिंह इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. पीड़ित बच्ची की पहचान बलिया निवासी महंत मंडल के 10 वर्षीय पुत्री साजन कुमारी के रूप में हुई है. मुखिया प्रतिनिधि दौलत सिंह ने बताया कि घर में बिजली का तार लटक रहा था, जो शरीर से स्पर्श हो गया, जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गयी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रिजवान आलम, अनुराधा कुमारी की मेडिकल टीम ने इलाज किया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि स्थिति गंभीर है, इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

