पूर्णिया. पूर्णिया एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट सह राजस्व अधिकारी चंदन कुमार ने वाहन जांच के क्रम में कसबा से आ रहे एक चार चक्का वाहन से एक लाख बीस हजार रूपये पाया गया. पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. वाहन सवार अतिश कुमार भगत पिता-अमरनाथ, गढ़बनेली वार्ड नं0-09, थाना-कसबा, जिला पूर्णिया द्वारा बताया गया कि वे मरंगा जा रहे हैं. पाये गये नगदी के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दिये जाने के कारण नगदी को जब्त कर कोषागार, पूर्णिया में रखने की कार्रवाई की जा रही है. जिला में गठित त्रिस्तरीय समिति द्वारा अग्रेत्तर की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

