21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आज से होगी प्री मानसून की बारिश, पटना समेत इन जिलों में बदल गया मौसम का मिजाज, जानें ताजा अपडेट

Bihar Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ सा दिख रहा है. तेज हवा के साथ आसमान में काले बादल छाये हुए हैं.

Bihar Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ सा दिख रहा है. तेज हवा के साथ आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. इसके साथ ही, बिजली भी कड़क रही है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) के द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो से तीन घंटों में पटना, समस्तीपुर और वैशाली में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके साथ ही, मेघ गर्जन, वज्रपात, और हल्की बारिश की भी संभावना है. इसे प्री मानसून रेन के रुप में देखा जा रहा है.

25 से 26 मई के दौरान आंधी, बारिश व ओले गिरने की संभावना

भागलपुर में सोमवार को गर्मी व उमस का सिलसिला जारी रहा. 16.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से पूर्वा हवा चली. वहीं हवा में नमी की मात्रा 79 प्रतिशत रहने के कारण उसम से लोग परेशान रहे. तापमान में दो डिग्री की कमी के साथ यह 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार ने बताया कि 23 से 26 मई के बीच भागलपुर जिले में आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. 23 से 24 मई के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने के आसार हैं. 25 से 26 मई के दौरान मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चल सकती है. कुछ स्थानों पर आंधी आने और ओले गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है.


Also Read: बिहार: फर्जी डिग्री पर शिक्षक बनने वालों पर आएगी आफत, सूची बनाने में जुटा विभाग, जानें क्या मिलेगी सजा
पूर्वी बिहार में सीवियर श्रेणी की आएगी आंधी-पानी

मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी अलर्च के मुताबिक राज्य में मौसम का उपद्रव 23 मई से शुरू हो जाएगा. खासकर उत्तर से पूर्व की तरफ शक्तिशाली हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे जाने की संभावना है. विभाग ने ठनका और ओलावृष्टि के लिए विशेष गाइडलाइन जारी किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel