15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज, सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में पहुंचे तेजस्वी यादव

Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा का आज तीसरा दिन है. जिसमें सीएम आज वैशाली पहुंचे हुए हैं और यहां का ब्योरा ले रहे हैं. इस यात्रा में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी वैशाली पहुंचे हैं और उन्होंने भी सीएम के साथ योजनाओं का जायजा लिया.

पटना. Samadhan Yatra: बिहार की राजनीतिक हलचल तेज चुकी है. प्रदेश में एक बार फिर से सीएम और पीएम को लेकर चर्चा और बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. इस बयानबाजी के बीच नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए हैं. शनिवार को इस यात्रा का तीसरा दिन है. जिसमें सीएम आज वैशाली पहुंचे हुए हैं और यहां का ब्योरा ले रहे हैं. शनिवार की यात्रा के दिन की खास बात ये है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी वैशाली पहुंचे हैं और उन्होंने भी सीएम के साथ योजनाओं का जायजा लिया. सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पहुंचने के बाद बिहार की राजनीतिक हलचल और तेज हो गयी है.

वाया नदी पर 74 करोड़ के प्रोजेक्ट पर जल्द कार्य कराने की मांग

महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने भी कई मुद्दा उठाया. उन्होंने लगभग 74 करोड़ के वाया नदी के प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम शुरू करने की मांग की. उन्होंने वाया नदी में गाद की सफाई, उसे गहरा करने के साथ हीं वाया नदी के बांध की मरम्मत की मांग की. विधायक ने वाया नदी के बांध पर पीसीसी सड़क निर्माण की बात कही. उसके साथ हीं महुआ में एक पावर सब स्टेशन की मांग विधायक ने की. महुआ में जाम की समस्या को दूर करने के लिए एक नए बाइपास की मांग विधायक द्वारा की गयी.

बेलसर के जारंग में सीएचसी को मिली मंजूर

समीक्षा बैठक के दौरान वैशाली विधानसभा क्षेत्र के जारंग में सीएचसी निर्माण को हरी झंडी मिल गयी. इस संबंध में वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि बैठक के दौरान जारंग सीएचसी निर्माण की मंजूरी मुख्यालय स्तर पर लंबित होने की बात उठायी. तत्काल सीएम ने इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से पूछा. जिसके बाद प्रधान सचिव ने तत्काल उसी समय सीएचसी निर्माण के हरी झंडी मिलने की बात बतायी.

Also Read: Bihar: कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को देगा कई तोहफे, किसान भाई रेडियो से हो रही दिक्कतों का पा सकेंगे समाधान
महनार विधायक की अनुपस्थिति रही चर्चा का विषय

सीएम की समीक्षा बैठक में महनार विधायक वीना सिंह की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहा. हालांकि समाधान यात्रा के दौरान महनार विधायक हरशेर पहुंची थी. वहां कुछ देर रुकने के बाद वो निकल गयी थी. लेकिन जिस बैठक में विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर रहे थे, उस समय विधायक का अनुपस्थित होना चर्चा का विषय रहा.

बैठक में ये रहे उपस्थित

समीक्षा बैठख में राघोपुर के विधायक सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ प्रभारी मंत्री जयंत राज, महुआ विधायक डाॅ मुकेश रौशन, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी, लालगंज विधायक संजय सिंह, पातेपुर विधायक लखेन्द्र पासवान एवं विधान पार्षद भूषण राय सहित कई विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव के साथ डीएम यशपाल मीणा, एसपी मनीष कुमार सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें