19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: पं.चंपारण में अवध एक्सप्रेस से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को बरामद किया, जांच-पड़ताल जारी

पं. चंपारण में रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस (Bihar Crime) ने अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने कई बाइकों को भी जब्त किया. फिलाहल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

नरकटियागंज रेल पुलिस ने अवध एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 35 पीस शराब की बोतल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर इंदल पासवान पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना का रहने वाला है. रेल इंसपेक्टर केके सिंह (Bihar Crime) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 19037 अवध एक्सप्रेस ट्रेन में शराब की तस्करी करने वाले शराब की खेप लेकर आने वाले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना पर एलटीएफ टीम (STF Bihar) के साथ ट्रेन में सघनसर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेन के जेनरल डिब्बे में बैग के साथ उक्त आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया गया. जब बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें शराब की 35 पीस शराब मिली. शराब को जब्त करते हुए धराये तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नौतन पुलिस ने भी की कार्रवाई

वहीं, एक अन्य मामले में नौतन पुलिस ने गंडक नदी के गहिरी त्रिभुआन घाट के पास से शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन बाइक को भी जब्त किया है. पकड़े गये सभी तस्कर मोतिहारी के छपकहियां के नईम आलम, लौकाहा के रंजन प्रसाद व मिंटू कुमार, बनजारी के रामचंद्र महतो और सरेया वृत्ति टोला गांव के मंसुफ मियां हैं. पुलिस ने बाइक पर लदे बोरे की तलाशी में एटपीएम टेट्रा पैक के 66 पीस और रॉयल स्टॉग के 17 बोतल बरामद किए.

सिकटा और बलथर पुलिस ने नेपाली शराब को बरामद किया

सिकटा व बलथर पुलिस ने अलग अलग कार्यवाई के दौरान 126 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों मामले में गिरफ्तार शराब के तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त कर मामले में कांड अंकित करते हुए कार्रवाई में जुट गई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel