गया, नवादा व जहानाबाद जिले सहित झारखंड के चतरा जिले में स्थित 14 जेवर दुकानों में चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. इस दौरान नवादा जिले के हिसुआ थाने की पुलिस के सहयोग से गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सर्राफा बाजार में स्थित एक जेवर दुकान में छापेमारी कर 45 लाख 10 हजार 100 रुपये नकद, 473.35 किलो चांदी की सिल्ली व आभूषण को बरामद किया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस की पकड़ में आने वालों में गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक मुहल्ले से संतोष कुमार, शहीद रोड-टावर चौक मुहल्ले के रहनेवाले राजेश कुमार गुप्ता व आंध्र प्रदेश के सांगली जिले के भवानीनगर थाने के किले मचेंद्रगढ़ इलाके के रहने वाले शिवाजी करंडे शामिल हैं. उक्त जानकारी बुधवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल व सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने दी.
इन जगहों पर कि गई थी लूटपाट
इस गिरोह ने गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में एक, वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक, विष्णुपद थाना क्षेत्र में एक, गुरुआ थाना क्षेत्र में एक, बांकेबाजार थाना क्षेत्र में एक, नवादा जिले के हिसुआ व पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक-एक, जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र में दो और झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में एक जेवर दुकान में चोरी की है. सिटी एसपी ने बताया कि इस चोर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
इमामगंज में दो की गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का हुआ भंडाफोड़
बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान सिटी एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित ज्वेलरी शॉप व बंद घरों में लगातार चोरी की घटनाएं हुईं. इसी बीच इमामगंज थाना क्षेत्र से चोर गिरोह के खेसारी खान उर्फ बाबर सहित दो सदस्य पकड़ाये थे. उनसे पूछताछ के आधार पर चोर गिरोह के बारे में कई बातों की जानकारी हुई. उसी मामले की जांच को लेकर सिटी एएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसी विशेष टीम को जानकारी मिली कि हिसुआ थाना क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई है और इस मामले की जांच कर रही हिसुआ थाने की पुलिस को गया शहर में चोरों के छिपे होने की सूचना मिली है. तब हिसुआ थाने की पुलिस के साथ गया शहर के कोतवाली व विष्णुपद थाने की पुलिस को लगाया गया और चोरी के जेवरातों को बेचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनेवाले कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक मुहल्ले के रहनेवाले संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया.
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार की निशानदेही पर आंध्र प्रदेश के सांगली जिले के भवानीनगर थाने के किले मचेंद्रगढ़ इलाके के रहनेवाले शिवाजी करंडे को गया शहर के टावर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार संतोष कुमार व शिवाजी की निशानदेही पर विशेष टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णगंगा ज्वेलरी शॉप में छापेमारी की और वहां से चोरी के जेवरात खरीदने के आरोप में शहीद रोड टावर चौक के रहनेवाले राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया और वीडियोग्राफी कराते हुए दुकान की तलाशी ली, तो वहां से 45 लाख 10 हजार 100 रुपये नकदी, 473.35 किलो चांदी की सिल्ली व निर्मित आभूषण, दो मोबाइल फोन व एक डीवीआर बरामद किया गया और इसकी जब्ती सूची बनायी गयी.
गिरफ्तार एक आरोपित व चांदी के 12 किलो की सिल्ली लेकर नवादा लौटी पुलिस
सिटी एसपी ने बताया कि हिसुआ थाने की पुलिस के सहयोग से शहर में पकड़ाये चोर गिरोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक मुहल्ले से संतोष कुमार, शहीद रोड-टावर चौक मुहल्ले के रहनेवाले राजेश कुमार गुप्ता व सांगली जिले के शिवाजी करंडे से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी और इसमें से गिरफ्तार संतोष कुमार को अपने साथ हिसुआ थाने की पुलिस ले गयी. साथ ही जब्त आभूषणों में से 12 किलो चांदी की सिल्ली को भी हिुसआ थाने की पुलिस अपने साथ ले गयी है.
विष्णुपद इलाके में 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी करने में थे शामिल
सिटी एसपी ने बताया कि 31 जनवरी की देर रात विष्णुपद थाना इलाके के खटकाचक मुहल्ले में स्थित जेवर दुकान से 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी के मामले का भी खुलासा हो गया है. गिरफ्तार आरोपितों ने इस चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. सिटी एसपी ने बताया कि इसके अलावा इस गिरोह से जुड़े अपराधियों ने फरवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी तक गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में स्थित जेवर दुकान सहित चार स्थानों पर चोरी की थी.
इसे भी पढ़ें: 534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट