27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कार साइड करने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने की फायरिंग, एक के सिर में मारी गोली

गोलीबारी में बचे अमित ने बताया कि सभी जाते-जाते बोले हैं कि तुम सब बच गये. बहुत फुर्र-फुर्र करते हो. अमित ने बताया कि मैं गोली लगे अनुराग को गोद में लेकर लोगों से सहायता मांग रहा था, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. सभी छत से बस देख रहे थे.

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर स्थित दोपुलवा गली में कार सवार चार अपराधियों ने दूसरे कार सवार तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में दूसरे कार सवार चालक अनुराग कुमार के सिर में गोली लगी है, जिसे आनन-फानन में दोस्तों ने पाटलिपुत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. गोली से घायल अनुराग की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है. घटना गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे की है. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गयी, लेकिन जबतक सभी अपराधी कार लेकर फरार हो गये. घायल युवक अनुराग जयप्रकाश नगर का ही रहने वाला है और ग्रेजुएशन का छात्र है

स्कॉर्पियो से थे चार अपराधी, राजनीतिक पार्टी का लगा रखा था झंडा

इस घटना में गोली से बचे अमित कुमार ने बताया कि वो अपनी कार से दोस्तों के साथ किसी काम से कदमकुआं जा रहे थे. इसी दौरान दोपुलवा गली में ही आगे से एक स्कॉर्पियो कार सामने आ गया. कार पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा था. अनुराग ने कहा कि मैं गली में साइड कर लेता हूं आप चले जाइये, या फिर आप थोड़ा सा पीछे कीजिए मैं गाड़ी निकाल लूंगा. इतना कहने पर कार से दो लोग पिस्टल लेकर आए और अनुराग पर तान दिया. अनुराग ने जब कहा कि पिस्टल क्यों तान दिये, इतना कहने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पहली गोली अनुराग को सिर में लगी, जिसके बाद वह गिर गया. इसके बाद दो गोली चलाया जो मेरे और सूरज के बगल से गुजर गयी. बगल से गोली गुजरने के बाद सूरज बेहोश हो गया.

एक अपराधी को प्रत्यक्षदर्शी ने पहचाना

घटना में स्कॉर्पियो सवार चार युवकों में से एक को पीड़ित युवक ने पहचान लिया है. गोली से बचे अमित कुमार ने बताया कि गुड्डू यादव नाम युवक था, जो वहीं का रहने वाला है. बाकी के तीन लोगों को मैं नहीं जानता हूं. अमित ने बताया कि सभी जाते-जाते बोले हैं कि तुम सब बच गये. बहुत फुर्र-फुर्र करते हो. अमित ने बताया कि मैं गोली लगे अनुराग को गोद में लेकर लोगों से सहायता मांग रहा था, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. सभी छत से बस देख रहे थे.

Also Read: छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी शराबबंदी? अध्ययन करने बिहार पहुंची 20 सदस्यीय टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें