पटना. भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मनाया गया. प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष विकास कुमार झा ने इस अवसर पर झंडोत्तोलन किया. युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शपथ लिया कि सभी सच्ची निष्ठा एवं लगन के साथ कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजदेव यादव, असफर अहमद, राजनंदन कुमार, अमित सिकंदर, राहुल पासवान सहित दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

