22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

युवक की पीट-पीटकर हत्या कर शव पानी भरे पइन में फेंका

patna news: मसौढ़ी. प्रखंड के लहसुना थाना स्थित उस्मानचक गांव के अजीत कुमार उर्फ सुदामा रविदास के पुत्र रजनीश कुमार (21वर्ष) की सोमवार की रात बदमाशों ने गांव के तिनमुहानी के पास पीट-पीटकर हत्या कर शव को पानी से भरे पइन में फेंक दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मसौढ़ी. प्रखंड के लहसुना थाना स्थित उस्मानचक गांव के अजीत कुमार उर्फ सुदामा रविदास के पुत्र रजनीश कुमार (21वर्ष) की सोमवार की रात बदमाशों ने गांव के तिनमुहानी के पास पीट-पीटकर हत्या कर शव को पानी से भरे पइन में फेंक दिया. इधर मृतक के परिजन पुलिस के साथ मिलकर पूरी रात उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह ग्रामीण शव को पानी में देखा. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद करना चाहा, लेकिन ग्रामीणों के साथ अनुमंडलीय अनुसूचित जाति अनुश्रवण समिति के कुछ सदस्यों के विरोध से शव बरामद नहीं कर पायी. बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद समझा बुझाकर शव को बरामद किया.

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पटना से एसएफएल व डाॅग स्क्वायड को बुलाया. बताया जाता है कि रजनीश सोमवार की रात घर में खाना खा रहा था, इसी दौरान गांव के ललन मांझी के घर आयी उसकी महिला रिश्तेदार का फोन आने पर वह निकला था.

इधर पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस महिला के साथ मृतक का संबंध व फोन कर बुलाने के पीछे की मंशा के अलावा घटना के बाद परिजनों द्वारा गांव में एक वर्ष पूर्व एक युवक

एक महिला का फोन आने पर निकला था घर से

रजनीश गांव के ही एक दोस्त के साथ गांव के ही ललन मांझी के घर गया था. जहां उसकी मुलाकात ललन की साली से हुई. बताया जाता है कि इस दौरान रजनीश ने उसने अपना मोबाइल नंबर ललन की साली को दे दिया.

इधर रात करीब साढ़े आठ बजे ललन की साली का फोन रजनीश के पास आया, उस वक्त रजनीश घर में था. फोन आने पर वह उसकी साली से मुलाकात करने पहुंच गया.

कुछ देर बाद वह घर लौट रहा था, इसी दौरान गांव के तिमुहानी स्थित रीना सिन्हा के खेत के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट पीटकर उसकी हत्या कर शव पइन में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के कान से खून बह रहा था वहीं चेहरा व एक आंख के अलावा सीने पर चोट के निशान थे. फिलहाल परिजनों ने अभी लिखित शिकायत नहीं दी है.

इधर बताया जाता है कि हिरासत में ली गयी ललन मांझी की साली ने पूछताछ में बताया है कि वह किसी के दबाव में आकर फोनकर रजनीश को बुलाया था. हालांकि फिलहाल इस संबंध में पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है.की हत्या का प्रतिशोध के लगाये गये आरोप की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel