संवाददाता,पटना राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने किसी का नाम लिये बिना अपनी पार्टी के अंदर के विरोधियों को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने विरोधियों को ‘जयचंद’की संज्ञा भी दी है. तेज प्रताप ने रविवार को दो ट्वीट किये. अपने भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते हुए भरोसा दिलाया कि मैं आपके साथ हूं. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों , तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना. मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी ’.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है