22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी 2.0 शपथ ग्रहण समारोह: बिहार के सीएम नीतीश कुमार सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री संग करेंगे शिरकत

Yogi adityanath shapath: योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के दोनों डिप्टी सीएम के साथ लखनऊ में रहेंगे. जानिये क्या है तैयारी...

Yogi shapath grahan: योगी सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को लखनऊ जाएंगे. उनके साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी समारोह में शिरकत करेंगी. गृह मंत्री अमित शाह व पार्टी के उपाध्यक्ष रघुवर दास बतौर पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

बिहार के सीएम व डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व तारकिशोर प्रसाद शुक्रवार को यूपी में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.

विपक्षी दल के नेताओं को भी न्योता

यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. तीन दशक के बाद यूपी में पहली बार कोई सरकार रिपीट हुई है. योगी आदित्यनाथ के नाम पर ही इस बार भाजपा ने यहां चुनाव लड़ने का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित मेहमानों की लिस्ट जारी कर दी गयी है. कई विपक्षी दल के नेताओं को भी समारोह में न्योता भेजा गया है.

Also Read: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में विपक्ष नेताओं का भी जमावड़ा, अंबानी से लेकर अडाणी तक को भेजा गया न्योता
विधायक दल की बैठक

गुरुवार शाम 4 बजे लोक भवन में यूपी के विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि हाल में ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आया है जिसमें भाजपा गठबंधन को जनता ने बहुमत दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel