पटना. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी योगेंद्र सिंह को केंद्र सरकार में नयी जिम्मेदारी मिली है. योगेंद्र सिंह को भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निजी सचिव (उपसचिव स्तर) नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर उनकी प्रतिनियुक्ति की पुष्टि की है. योगेंद्र सिंह फिलहाल निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार के पद पर कार्यरत थे. साथ ही वे राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. अधिसूचना के अनुसार वे अब अपने वर्तमान पदों से कार्यमुक्त होकर नवपदस्थापन पर योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है