32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार की सीमा में 15 जनवरी को प्रवेश करेगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, आठ दिन में इन शहरों से गुजरेगा

दुनिया के सबसे लंबे एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज में यात्रा करने वाले स्वीटजरलैंड के पर्यटक 8 दिनों तक बिहार में सफर कर बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को जानेंगे. 13 जनवरी को वाराणसी में उद्घाटन के बाद यह 15 जनवरी को बिहार के बक्सर में प्रवेश करेगा

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ”एमवी गंगा विलास” को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी में हरी झंडी दिखायेंगे. यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा. उत्तर प्रदेश के बाद यह 15 जनवरी को बिहार में बक्सर में प्रवेश करेगा. रिवर क्रूज पटना, सिमरिया, मुंगेर, सल्तानगंज, भागलपुर, साहेबगंज होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगा और वहां से फिर फरक्का होते हुए बंगलादेश जायेगा.

आठ दिन बिहार में करेगा सफर

इस रिवर क्रूज में यात्रा करने वाले स्वीटजरलैंड के पर्यटक 8 दिनों तक बिहार में सफर और बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को जानेंगे. बक्सर में सीता राम उपाध्याय म्यूजियम, डोरीगंज में चिरांद पुरात्विक स्थल, पटना में गोलघर, बिहार म्यूजियम और पटना साहिब गुरुद्वारा, सिमरिया के आसपास गांव, मुंगेर में योगा स्कूल और मुंगेर फोर्ट, सुल्तागंज में अजगेबीनाथ मंदिर और भागलपुर से विक्रमशिला उत्खनन स्थल देखने जायेंगे. इस रिवर क्रूज को शरू करने का मुख्य उद्देश्य अपनी समृद्ध विरासत, आध्यात्मिक, शैक्षिक, कल्याण, सांस्कृतिक और साथ ही भारत की जैव विविधता की समृद्धि से दुनिया को अवगत करना है.

क्रूज में हैं सभी सुविधाएं

एमवी गंगा विलास क्रूज को दुनिया के सामने देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया गया है. विश्व विरासत स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों, और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ 51 दिनों की क्रूज की योजना बनायी गयी है.एमवी गंगा विलास पोत 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है. इसमें तीन डेक हैं और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स हैं, जिनमें पर्यटकों के लिए एक यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधाएं हैं.यह प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से लैस है.एमवी गंगा विलास की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद लेंगे.

Also Read: बिहार में अब रविवार को भी खुले रहेंगे निबंधन कार्यालय, रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे स्लॉट की बुकिंग
इन शहरों में पहुंचेगा क्रूज

  • दिनांक – शहर – दशर्नीय स्थल

  • 15 जनवरी 2023 – बक्सर – सीता राम उपाध्याय म्यूजियम

  • 16 जनवरी 2023 – डोरीगंज – चिरांड पुरात्विक स्थल

  • 17 जनवरी 2023 – पटना – गोलघर, बिहार म्यूजियम, पटना साहिब गुरुद्वारा

  • 18 जनवरी 2023 – सिमरिया – सिमरिया के आसपास के ग्रामीण जीवन

  • 19-20 जनवरी 2023 – मुंगेर – योगा स्कूल मुंगेर, मुंगेर फोर्ट

  • 21 जनवरी 2023 – सुल्तानगंज – अजगेबीनाथ मंदिर

  • 22 जनवरी 2023 – भागलपुर – बटेश्वरस्थान, विक्रमशिला उत्खनन स्थल

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें