24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवाला-नौबतपुर पथ पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा, जाम से मिलेगी निजात

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों के साथ दानापुर अनुमंडल में विभिन्न परियोजनाओं के कार्य का निरीक्षण किया.

संवाददाता, पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों के साथ दानापुर अनुमंडल में विभिन्न परियोजनाओं के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने लोगों से फीडबैक व सुझाव भी लिये. डीएम ने कहा कि शिवाला-नौबतपुर पथ पर रेलवे ओवरब्रिज, उसरी-छितनावां पथ का निर्माण, हाथीखाना मोड़-चांदमारी पथ चौड़ीकरण, बिहटा आर्मी एयरपोर्ट पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर सहित विभिन्न परियोजनाओं के कार्य चल रहे हैं, जिन्हें जल्द-से-जल्द पूरा किया जायेगा. शिवाला-नौबतपुर पथ पर रेलवे ओवरब्रिज परियोजना में शिवाला (दानापुर) व नेऊरा (नौबतपुर ) स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या-38 बी की जगह पर आरओबी बनाया जा रहा है. पुल की लंबाई 333.21 मीटर व एप्रोच रोड की लंबाई 322.35 मीटर है. इसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. इसके बन जाने से जाम की समस्या का बहुत हद तक समाधान हो जायेगा. डीएम ने कहा कि छितनावां (एनएच-30) से उसरी (दानापुर-उसरी-शिवाला पथ) बाइपास सड़क का विकास कार्य चल रहा है. इसकी लंबाई 7.10 किमी और चौड़ाई सात मीटर (टू लेन) है. यह काम आठ फरवरी, 2023 को शुरू हुआ था़ इसका निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है. यह पथ छितनावां (एनएच-30) को उसरी (उसरी-शिवाला पथ) से जोड़ता है. यह रास्ता दानापुर छावनी क्षेत्र के लिए बाइपास का कार्य करेगा. इससे मनेर व दानापुर प्रखंडों की खासपुर, बलुआ, रघुरामपुर, मुबारकपुर, हथियाकंद व जमसौत पंचायत के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. 80 प्रतिशत काम पूरा : तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक मोड़, रघुरामपुर पुल व डीपीएस स्कूल लोदीपुर से होकर सड़क निर्माण हो रहा है. इसकी कुल लंबाई 4,380 मीटर है, जिसमें 3,904 मीटर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 400 मीटर ग्रीनफील्ड सड़क और 76 मीटर एचएल आरसीसी पुलों की लंबाई है. डीएम ने बताया कि इसका काम 30 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई थी और इसे इस वर्ष 29 जून में पूरा होना है. फिलहाल फाउंडेशन, सबस्ट्रक्चर व सुपरस्ट्रक्चर का कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है. एप्रोच रोड का काम भी 80 प्रतिशत पूरा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel