16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar New Minister: नीतीश कैबिनेट में कौन-कौन बनेगा मंत्री? BJP-JDU के इन नेताओं का नाम सबसे आगे

Bihar New Minister: एनडीए सरकार के गठन से पहले बिहार की सियासत में तेज हलचल जारी है. मंत्री पदों की हिस्सेदारी से लेकर विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक. जदयू और भाजपा के बीच खींचतान चरम पर है. 20 नवंबर के शपथ ग्रहण से पहले दोनों दल अपने-अपने दावों और दावेदारों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं छोटे सहयोगी दल भी मंत्रिमंडल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में हैं.

Bihar New Minister: बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण नजदीक है, लेकिन एनडीए घटक दलों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान चरम पर पहुंच गई है. 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ लेने वाले हैं, लेकिन उससे पहले जदयू और भाजपा अपने-अपने दावों, दावेदारों और हिस्सेदारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. मंगलवार को भी दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी रहा, मगर विधानसभा अध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बन सकी.

अध्यक्ष पद की मांग कर रहे दोनों दल

पिछली विधानसभा में अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा के पास थी. नंद किशोर यादव ने जिम्मेदारी संभाली थी, जबकि जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष थे. इस बार दोनों दल फिर से अध्यक्ष पद की मांग कर रहे हैं. जदयू की ओर से विजय चौधरी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है, जबकि भाजपा प्रेम कुमार को दावेदार के रूप में पेश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष पद के अलावा उपाध्यक्ष और प्रमुख कमेटियों के चेयरमैन पदों को लेकर भी दोनों दल अपनी-अपनी हिस्सेदारी मजबूत करना चाहते हैं.

कैबिनेट में कितने चेहरे?

एनडीए में भाजपा और जदयू के अलावा लोजपा (रामविलास), हम और रालोमो भी शामिल हैं. सभी दल मंत्री पदों को लेकर अपनी हिस्सेदारी पुख्ता करने में लगे हैं. सूत्र बताते हैं कि नई सरकार में 16 मंत्री भाजपा से, 14 मंत्री जदयू से, और लोजपा (रामविलास) से 3, जबकि हम और रालोमो से एक-एक मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 35 मंत्रियों का शपथ ग्रहण होने की संभावना है.

भाजपा में कौन रह सकते हैं, कौन नए आ सकते हैं?

भाजपा अपने अधिकांश मौजूदा मंत्रियों पर ही भरोसा जताने के मूड में है. इनमें सम्राट चौधरी, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, विजय कुमार सिन्हा, नीतीश मिश्रा, रेनू देवी, जिबेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, जनक राम, हरि साहनी, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, संतोष सिंह और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं. पार्टी नेतृत्व तीन से चार नए चेहरों को भी शामिल करने पर विचार कर रहा है. इनमें राणा रणधीर, गायत्री देवी और विजय कुमार खेमका के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

जदयू- कौन होंगे नीतीश की टीम में?

जदयू भी अपने पुराने मंत्रियों को दोबारा मौका देने की तैयारी में है. इनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, लेसी सिंह, शीला मंडल, मदन सहनी, रत्नेश सदा, मोहम्मद जामा खान, जयंत राज और अशोक चौधरी शामिल हैं. जदयू की ओर से इस बार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. नए चेहरों में राहुल कुमार सिंह, सुधांशु शेखर, कलाधर प्रसाद मंडल और पन्ना लाल सिंह पटेल के नामों पर चर्चा तेज है.

लोजपा (रामविलास), हम और रालोमो की मांगें

एनडीए का सबसे युवा चेहरा माने जाने वाले चिराग पासवान की पार्टी को तीन मंत्री पद मिलने की संभावना है. जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को एक-एक सीट मिल सकती है.

हाल के चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. इसमें भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हम को 5 और रालोमो को 4 सीटें मिलीं.

Also Read: Prashant Kishor: रिपोर्टर के किस सवाल पर तिलमिलाए PK? बोले- आपलोग मेरा पोस्टमार्टम करने आए हैं, कोई गुनाह नहीं किया…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel