Pawan Singh New Song: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह का आज यानी 05 जनवरी को जन्मदिन है. हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने अपने जन्मदिन पर गाना लॉन्च किया है. बीती रात पवन सिंह के फैंस और उनके राजनीतिक समर्थकों ने उनका बर्थडे लखनऊ में मनाया. इस सेलिब्रेशन में पवन सिंह के साथ एक महिला भी नजर आ रही है जिसे लेकर सबके मन में ये सवाल है कि आखिर ये महिला है कौन ?
कौन है ये महिला ?
पवन सिंह के न्यूली लॉन्च गाने ‘बानी लाइका’ में पवन सिंह के साथ रोमांस कर रही एक्ट्रेस ही इस वीडियो में भी पवन सिंह के साथ दिखाई दे रही है. इनका नाम महिमा सिंह है और ये उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. पवन सिंह के साथ ये इनका पहला गाना है.
क्या महिमा के साथ प्यार में पड़े पवन?

सोशल मीडिया पर महिमा सिंह और पवन सिंह के रिश्ते को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि ये पवन सिंह की पत्नी हैं तो कोई कह रहा है कि ये इनकी गर्लफ्रेंड हैं. पवन सिंह या महिमा सिंह ने अभी इसपर कोई खुलासा नहीं किया है.
Also read: जन्मदिन पर पवन सिंह ने रिलीज किया नया गाना ‘बानी लइका’, महिमा सिंह की अदाओं पर फिसले पावर स्टार
ज्योति सिंह ने भी दी बधाई
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन्हे बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबूक पर उन्होंने बर्थडे विश करते हुए लिखा है कि भगवान आपकी सारी विश पूरी करें.
Pawan Singh: विवादों से गहरा नाता
भारतीय जनता पार्टी के नेता और भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावरस्टार’ कहे जाने वाले पवन सिंह का राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन का विवादों से गहरा नाता रहा है. भाजपा ने 2024 में इन्हे बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया उसके बाद उन्होंने बिहार के काराकाट लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा. बीते साल इनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक को लेकर भी दोनों का विवाद सोशल मीडिया पर सुर्खियों में था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

