बिहार कैमूर और रोहतास जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की है. बिहार में इस समय किसान भारी बारिश का इंतजार कर रहे है. लेकिन अब तक सिर्फ हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ा. बिहार में सप्ताह भर से मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद एक बार फिर गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. पिछले दो दिन में अधिकतम पारा 33 डिग्री के पार हो चुका है. सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली. दोपहर के बाद तो आसमान ने गर्मी उगलनी शुरू कर दी. लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए सोचने पर मजबूर होना पड़ा. दोपहर में उमस से लोग बेहाल रहे. आसमान में बादल तो मंडरा रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
लेटेस्ट वीडियो
Weather: बिहार के इन जिले में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, अगले कुछ घंटों में वज्रपात के साथ बारिश के आसार
Weather: बिहार के कैमूर और रोहतास जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश के आसार है.
Modified date:
Modified date:
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
