27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, गिरा तापमान, 3-4 मिमी के ओले से कई लोग जख्मी

बारिश के दौरान गांधी मैदान, बोरिंग रोड, कुर्जी मोड़, पाटलिपुत्रा गोलंबर आदि जगहों पर बड़े बड़े ओले गिरे. इनमें से कई तो तीन-चार एमएम तक बड़े थे. कई लोगों ने ओले से चोट लगने की बात भी बतायी.

पटना. तीन-चार एमएम के ओले के साथ रविवार को दोपहर और शाम में पूरे शहर में जोरदार बारिश हुई. दो चरणों में 22.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी. बारिश का पहला चरण दोपहर 1:15 बजे शुरू हुआ. शुरू में हल्की बूंदाबांदी से शुरू बारिश दोपहर 1:55 बजे तक जाते-जाते तेज हो गयी और दोपहर 2:30 बजे तक 35 मिनट काफी तेज बारिश हुई . इस बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

कई ओले से चोटिल भी हुए

बारिश के दौरान गांधी मैदान, बोरिंग रोड, कुर्जी मोड़, पाटलिपुत्रा गोलंबर आदि जगहों पर बड़े बड़े ओले गिरे. इनमें से कई तो तीन-चार एमएम तक बड़े थे. कई लोगों ने ओले से चोट लगने की बात भी बतायी. पीएंडएम मॉल के सामने एक महिला ने अपने हाथ की सूजी अंगुली दिखाते हुए बताया कि यह ओला के चोट से ही सूज गयी है.

मौसम विभाग के अनुसार 22.4 एमएम हुई बारिश

दोपहर 2:30 बजे के बाद राजधानी के अधिकतर क्षेत्राे में बारिश की गति कम हो गयी, लेकिन हल्की बूंदाबांदी शाम चार बजे तक होती रही. शाम चार बजे के बाद एक बार फिर बारिश तेज हुई और लगभग एक घंटा तक तेजी से बारिश हुई. शाम पांच बजे के बाद बारिश की गति धीमी हो गयी. लेकिन शाम छह बजे तक हल्की बूंदाबांदी होती रही. मौसम विभाग के रात 8:30 बजे के बुलेटिन के अनुसार रविवार को सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच कुल 22.4 एमएम की बारिश हुई.

Also Read: पटना में आफत की बारिश, कई जगह आंधी से गिरे पेड़, मुहल्लों में आधा से एक फुट तक भरा पानी

मौसम हुआ खुशनुमा, 26.2 डिग्री तक गिरा तापमान

दिन में लगे बादल और होने वाली तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान 26.2 डिग्री तक गिरने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा. इसप्रकार दिनभर में तापक्रम में 9.3 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम अंतर दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें