संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को एक बार फिर विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमलावर बने थे. तेजस्वी के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के आरोप का उन्होंने तल्ख तेवर में जवाब दिया. बताया कि विधानसभा चुनाव 2010 में जब लालू प्रसाद का पूरा परिवार चुनाव हार गया था, उस दौर में भी सम्राट चौधरी विधानसभा चुनाव जीतकर आया था. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में सत्ता के अत्याचार के कारण आये हैं. इस अत्याचार को लेकर गांधी मैदान में सरकार को माफी मांगनी पड़ी थी और मानवाधिकार के केस में उनके परिवार को ढ़ाई लाख मुआवजा देना पड़ा था. मुकदमा में लालू प्रसाद को फंसाने के आरोप का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 1996 में केंद्र में देवगौड़ा की सरकार थी. तब लालू प्रसाद केंद्र सरकार में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

