पटना. महाराष्ट्र के सतारा, सांगली, कोल्हापुर, पुणे, अहिल्यानगर, जलगांव, परभाणी, नांदेड़ आदि जिलों में मजदूर, किसानों व अन्य मेहनतकश तबकों के बीच मजबूत प्रभाव रखनेवाली की लाल निशान पार्टी का शनिवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) लिबरेशन में विलय की घोषणा की गयी. महाराष्ट्र के अहिल्याल्यानगर जिले के श्रीरामपुर स्थित गोविंदराव अतिथि सभागार में आयोजित एकता सम्मेलन के जरिये यह घोषणा पूरी हुई.भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि लाल निशान पार्टी के भाकपा माले में विलय से पूरे देश और खासकर महाराष्ट्र में संविधान ,लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के लिए चल रहे आंदोलन को नयी ताकत मिलेगी. हम सबको एकजुट करेंगे. इस एकता के आधार पर हम देश की सत्ता पर काबिज फांसीवादी ताकतों के साथ जोरदार लड़ाई लड़ेंगे, सभी प्रगतिशील व जनवादी ताकतों को साथ लेकर आगे बढ़ेगे और जीत हासिल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है