पटना . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) की ओर से सोमवार को पटना स्थित बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार में विधानसभा प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी की बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी है. हम के सभी कार्यकर्ता व समर्थक हम प्रत्याशियों के साथ ही एनडीए के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हम के सिद्धांतों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने सोशल मीडिया से कनेक्ट करने के गुर बताये. मौके पर राजेश रंजन, विधायक ज्योति मांझी, प्रफुल्ल मांझी, राजेश पांडेय, कमाल परवेज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है