10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद कुणाल पार्क स्थित बोरिंग से पानी आपूर्ति ठप, गर्मी में पानी के लिए तरसे कंकड़बाग के लोग

शहीद कुणाल पार्क स्थित बोरिंग से पानी आपूर्ति ठप, गर्मी में पानी के लिए तरसे लोग

पटना के कंकड़बाग में सांईं मंदिर के पीछे शहीद कुणाल पार्क स्थित बोरिंग से शुक्रवार को पानी की आपूर्ति ठप हो गयी. गर्मी में पानी आपूर्ति ठप होने से लोग पानी के लिए तरस गये. इससे रेंटल फ्लैट, जनता फ्लैट, डिफेंस कॉलोनी सहित आसपास के इलाके के लोग परेशान हैं. बोरिंग से पिछले दो दिनों से लगातार अधिक मात्रा में बालू निकलने की शिकायत आ रही थी. पाइप में बालू भरने से बीच-बीच में बोरिंग को बंद कर चलाया जा रहा था.

शुक्रवार को बोरिंग से पानी आपूर्ति ठप हो गयी. इससे लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है. लोगों को आसपास के घरों से पानी लाकर काम चलाना पड़ा. जिन घरों में अपनी बोरिंग लगी है. ऐसे लोगों के घरों से पानी लाकर लोगों ने काम चलाया. पिछले दो दिनों से मेकैनिक द्वारा उसे दुरुस्त करने का प्रयास हो रहा है. पाइप के ज्वाइंट हिस्से में बालू के भरने से मोटर के जलने के खतरे की वजह से उसे नहीं चलाया जा रहा है. बोरिंग से बालू निकलने के कारण पिछले माह दो बार बोरिंग में इस तरह की शिकायत आयी थी. स्थानीय लोगों ने पुरानी बोरिंग को बदल कर नयी बोरिंग लगाने के संबंध में नगर विकास व आवास मंत्री, विभागीय सचिव, कुम्हरार के विधायक को आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें