संवाददाता, पटना
पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 40 में स्थानीय पार्षद व सफाईकर्मियों के बीच चल रही अनबन से बुधवार को पूरे वार्ड में कूड़ा उठाव व साफ-सफाई का काम पूरी तरह से बाधित रहा. पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाईकर्मियों ने विरोध में काम बंद रखा. इस वजह से बारी पथ, सब्जीबाग, दरियापुर, अंडा गली, कसाई बाड़ी, पोस्ट ऑफिस और आसपास के कई महत्वपूर्ण मोहल्लों में न सड़कों की सफाई हुई और न ही कचरे का उठाव हो पाया. संघ का मुख्य आरोप है कि वार्ड पार्षद सफाईकर्मियों की नियमित उपस्थिति दर्ज करने के काम में बार-बार हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिससे कर्मचारी परेशान हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी को शिकायत करने पर भी समाधान नहीं
संघ के अध्यक्ष नंद किशोर दास ने आरोप लगाया कि बायोमेट्रिक उपस्थिति का जिम्मा सफाई निरीक्षक को दिया गया है, लेकिन वार्ड पार्षद के दखलंदाजी के कारण कई सफाईकर्मी काम करने के बावजूद अपनी हाजिरी नहीं लगा पा रहे हैं. बायोमेट्रिक मशीन वार्ड पार्षद और उनके लोगों के नियंत्रण में है, जिससे सफाईकर्मियों में भारी नाराजगी है. इस विषय की शिकायत बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी गंगा प्रसाद ठाकुर से भी की गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. संघ ने चेतावनी दी है कि वे गुरुवार को नगर आयुक्त यशपाल सिंह मीणा से मिलकर शिकायत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

