26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान, 48 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में होगी बंद

बिहार विधानपरिषद की पांच सीटों के लिए 48 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को बैलेट बॉक्स में बंद हो जायेगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 631 बूथों की स्थापना की है जहां दो लाख 75 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर शुक्रवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. निर्वाचन आयोग ने 631 बूथों की स्थापना की है जहां दो लाख 75 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पांचों क्षेत्रों में कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाना है उनमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. सभी सीटों की मतगणना पांच अप्रैल को करायी जायेगी.

प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र

  • वोटिंग के लिए सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र हैं ताकि स्थानीय वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

  • गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 119839 मतदाता हैं. उनके मतदान के लिए 141 बूथ स्थापित किये गये हैं.

  • सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 108210 मतदाता 124 बूथों पर मतदान करेंगे.

  • गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 19394 मतदाता 111 बूथों पर मतदान करेंगे.

  • कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 17623 मतदाता 157 बूथों पर मतदान करेंगे.

  • सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 10370 मतदाता 98 बूथों पर मतदान करेंगे.

48 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में होगा बंद

विधानपरिषद की पांच सीटों के लिए 48 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को बैलेट बॉक्स में बंद हो जायेगा. कुल 48 प्रत्याशियों में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आठ, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सात सारण स्नातक क्षेत्र से नौ प्रत्याशी मैदान में हैं.

Also Read: Bihar Weather Forecast : बिहार में बढ़ती गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज और कल का मौसम
आयोग के पेन से ही मताधिकार का प्रयोग

कैमूर के जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने गया स्नातक विधान परिषद व शिक्षक निर्वाचन विधान पार्षद पद के लिए हो रहे मतदान में शामिल सभी मतदाताओं से अपील की है कि कोई भी मतदाता मतदान के दौरान अपना पेन का प्रयोग नहीं करेंगे. विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये स्केज पेन से ही मतदाता प्रत्याशी के नाम के सामने खड़ी पायी का निशान लगा कर अपना मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें