संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर राजद ने बड़ा आरोप लगाया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि विजय सिन्हा के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग (कुल दो) इपिक नंबर हैं. इस मुद्दे पर रविवार को संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी ने आयोग को कटघरे में खड़ा किया. सवाल पूछा कि गहन पुनरीक्षण के बाद भी नयी वोटर लिस्ट में श्री सिन्हा का नाम दो जगह कैसे आ गया? इतना ही नहीं दो अलग-अलग वोटर लिस्ट में डिप्टी सीएम की उम्र में भी अंतर है. कहा कि यह मामला चुनाव आयोग के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. इसे घोटाला करार देते हुए कहा कि इस मामले में आयोग ने डिप्टी सीएम को नोटिस क्यों नहीं दिया, जबकि मेरे मसले में आयोग ने आनन-फानन में नोटिस दे दिया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में श्री सिन्हा पर एफआइआर होनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि अगर श्री सिन्हा गलत पाये जायें तो उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए. अगर आयोग गलत है ,तो एसआइआर वापस ले लेना चाहिए. आयाेग को माफी भी मांगनी चाहिए. तेजस्वी ने बताया कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी सीएम श्री सिन्हा का इपिक नंबर 3939337 है. यहां इनकी उम्र 57 वर्ष लिखी हुई है. वहीं, दूसरी ओर बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में इनका इपिक नंबर 0853341 है. यहां इनकी उम्र 60 साल दर्ज है. उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग जिलों में दो इपिक और दो तरह के उम्र से यह स्पष्ट होता है कि किस तरह से एसआइआर के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है. अब चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि यह फर्जीवाड़ा कैसे किया गया? सवाल उठाया कि संभावना बनती है कि दोनों जगहों पर डिप्टी सीएम ने हस्ताक्षर किये होंगे. पूछा कि इनपर पटना तथा लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से अब तक नोटिस क्यों नहीं जारी किये गये हैं. उन्होंने आयोग को निमंत्रण दिया कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में आये देखे ,क्या हाल है. यहां एसआइआर बेमानी दिख रहा है. कहा कि हमलोग जल्दी ही गहन मतदाता पुनरीक्षण के संदर्भ में बड़ा खुलासा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

