संवाददाता, पटना
शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में संस्कृत दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर वेद प्रचार सभा का आयोजन किया गया. बुधवार को स्कूल में श्रीमद्भावत गीता के 12वें अध्याय के सात श्लोकों का सस्वर पाठ वर्ग पांच से सात तक के विद्यार्थियों ने किया. इस दौरान विद्यार्थियों को शुद्ध उच्चारण, मंत्र की लयबद्धता, प्रस्तुतिकरण व उनकी वेश-भूषा के आधार पर परीक्षित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एसी झा ने की. निर्णायक की भूमिका डॉ मनोज कुमार शुक्ल, डॉ नयन तिवारी और संपूर्णानंद तिवारी मौजूद रहे. डीएवी बीएसइबी के विद्यार्थियों को प्रथम, आइजीआइएमएस के छात्रों को द्वितीय, सगुना मोड़ डीएवी के विद्यार्थियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके साथ ही अनीसाबाद, इंद्रपुरी व पलंगा डीएवी के विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. रिजल्ट की घोषणा मधुलिका झा ने की. अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका वंदना कुमारी ने सभी को धन्यवाद दिया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

