दानापुर. एक तरफ राज्य सरकार नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा कर रही है. वहीं शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में नसबंदी कराने आयीं तीन महिलाओं को डॉक्टर ने बिना ऑपरेशन किये वापस भेज दिया. इसको लेकर महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. महिलाओं के परिजनों ने डायल 102 गश्ती को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. शाहपुर की मोना कुमारी, दियारा पतलापुर की अनिता देवी व ब्यापुर की कंचन कुमारी नसबंदी कराने पिछले एक सप्ताह से अस्पताल का चक्कर काट रही हैं. इसके बाद भी उनकी नसबंदी नहीं की गयी. शुक्रवार की सुबह भी तीनों महिलाएं नसबंदी कराने अस्पताल आयीं और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोपहर में तीन बजे कहा गया कि ऑपरेशन नहीं किया जायेगा. इससे आक्रोशित महिलाओं के परिजनों ने हंगामा किया. इस मामले में एक आशा ने बताया कि अस्पताल के ओटी में तैनात चिकित्सक की लापरवाही के कारण ऑपरेशन नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के उपाधीक्षक के मोबाइल पर संपर्क किया तो बंद था. सिविल सर्जन से भी फोन पर शिकायत की गयी है. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक से मोबाइल पर संपर्क किया तो बंद मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है