Patna News: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मिरचाई टोला में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. ASP अतुलेश झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पीट-पीटकर हत्या का लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है.
FSL और श्वान दस्ता जांच में जुटा
मौके पर पहुंचे ASP अतुलेश झा ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. हत्या कैसे और किन कारणों से हुई, इसका पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है.
चोरी के संदेह में हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि मृतक युवक चोरी की नीयत से इलाके में घुसा था, जिसके बाद भीड़ ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है. अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रहे हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
इलाके में दहशत, पुलिस कर रही छानबीन
हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और CCTV फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.