संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से यूजी और पीजी के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यूजी और पीजी के विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा 14 जून से आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से बीए, बीएससी और बीकॉम सत्र 2022-25 के सेमेस्टर छह के विद्यार्थियों की परीक्षा 14 से 20 जून तक आयोजित की जायेगी. वहीं ओल्ड कोर्स के सेमेस्टर 2 की परीक्षा 25 जून से 28 जून तक आयोजित की जायेगी. इसके अलावा पीजी सत्र 2023-25 के सेमेस्टर 4 की परीक्षा 14 से 18 जून तक आयोजित की जायेगी. यूजी के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं पीजी सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल, सेंटर व टाइमिंग की जानकारी साझा कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है