मोकामा. मरांची थाने के कसहा दियारा में महिला समेत दो की हत्या कर दी गयी. वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बगीचे में फेंक दिया गया . मृतकों की उम्र तकरीबन 60 वर्ष बतायी जा रही है. मुंह और सिर में वार कर दोनों की हत्या की गयी. बाढ़ एएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. कयास लग रहा है कि संपत्ति विवाद में दोनों की हत्या की गयी है. जिसमें किसी सगे संबंधियों का हाथ है. वहीं शव पति-पत्नी का हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह मवेशी चराने गए ग्रामीणों की नजर दोनों शवों पर पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे पहले एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये. ग्रामीणों का कहना है कि किसी दूसरे जगह पर हत्या के बाद दोनों शवों को रात के अंधेरे में यहां लाकर फेंक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है