बिक्रम. थाना क्षेत्र के दुल्हिनबाजार शहर रामपुर पथ पर मझनपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार ने हाइवा ने बुलेट सवार दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो लोग डम्फर की चपेट में आकर जख्मी हो गये. सभी युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी. ग्रामीणों की सहायता से पुलिस टीम सभी घायलों को लेकर बिक्रम पीएचसी पहुंचे. डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के राघोपुर मुसहरी गांव निवासी उपेंद्र मांझी के पुत्र बिट्टू कुमार (23 वर्ष) व रिपु मांझी के पुत्र कर्ण मांझी (22 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी पप्पू पंडित के पुत्र मंटू कुमार व सिगोड़ी थाना के धन्दृबीघा गांव निवासी नीतीश कुमार को पटना रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल सभी युवक पिंटवास से शादी समारोह से लौट रहे थे. सभी के परिवारवालों को सूचना दी गयी है. डम्फर को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है