11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम-जानकी कॉरिडोर से अयोध्या का सफर होगा आसान

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण बनने के बाद अब केंद्र और राज्य सरकार की नजरें सीतामढ़ी के पुनौराधाम को धार्मिक आस्था के रूप में डेवलप करने की है.

अयोध्या से सड़कों से सीधे कनेक्ट होगा पुनौराधाम संवाददाता,पटना अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण बनने के बाद अब केंद्र और राज्य सरकार की नजरें सीतामढ़ी के पुनौराधाम को धार्मिक आस्था के रूप में डेवलप करने की है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर निर्माण के ऐलान के बाद अब केंद्र सरकार भी माता सीता के मंदिर परिसर को धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने में जुट गयी है. पुनौराधाम मंदिर के निर्माण के साथ ही राम- जानकी कॉरिडोर का निर्माण भी शुरू हो गया है.जो इस मंदिर को सीधे अयोध्या के श्रीराम मंदिर से जोड़ेगा.राम-जानकी फोरलेन परियोजना को केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है.6,155 करोड़ की लागत से में 240 किमी लंबा यह मार्ग अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ेगा. हवाई कनेक्टिविटी की उम्मीद बढ़ी फिलहाल सीतामढ़ी को सीधी हवाई सेवा से जोड़ने की योजना नहीं है.मगर पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट के जरिए सीतामढ़ी पहुंचने वाले सड़क मार्ग को चार लेन किया जा रहा है.इन रास्तों पर आसान कनेटिविटी के लिए रोड़ ओवर ब्रिज और सड़कों के चौड़ीकरण का काम जारी है.इस व्यापक योजना से तीर्थ यात्रियों को सुविधा, स्थानीय युवाओं को रोजगार, व्यापार को गति और क्षेत्र की पहचान को नया वैश्विक मंच मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel