38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सिविल ड्रेस में ऑटो से सगुना मोड़ पोस्ट पहुंचे यातायात एसपी, किया निरीणक्ष

patna news: दानापुर. शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने और जाम की समस्या को दूर करने के लिए यातायात पोस्ट पर जवानों को तैनात किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दानापुर. शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने और जाम की समस्या को दूर करने के लिए यातायात पोस्ट पर जवानों को तैनात किया गया है. यातायात पुलिस की सक्रियता व तत्परता की जांच करने बुधवार को सिविल ड्रेस में ऑटो से यातायात एसपी अपराजित लोहान औचक निरीक्षण करने सगुना मोड़ यातायात पोस्ट पहुंचे. यातायात अधिकारी व पुलिस में हड़कंप मच गया. ऑटो में एक आम आदमी की तरह सवार एसपी सगुना मोड़ पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस व अधिकारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सभी यातायात पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात पाये गये. डाकबंगला से सगुना मोड़ पहुंचे एसपी ने बताया कि एक आम आदमी जब सड़क पर निकलता है तो क्या-क्या समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यही जानना मुख्य उद्देश्य था. वह एक आम आदमी की तरह जांच करने निकले हैं. उन्होंने बताया कि डाकबंगला से सगुना मोड़ तक सभी यातायात पोस्ट का जांच की गयी. जहां सिपाही कार्य करते नजर आये. एक-दो जगह पदाधिकारी आराम फरमाते नजर आये है. जिन्हें सख्त चेतावनी दी गयी है. एसपी ने बताया कि महिला पोस्ट 24 जगहों में से 20 जगह स्थापना हो चुकी है. पोस्ट पर पानी व बिजली पहुंची है की नहीं उसकी जांच की गयी है. इसके अलावा नये बने ओपी पर प्रभारी अपने क्षेत्र का जायजा व भ्रमण करते हैं कि नहीं उसका भी निरीक्षण किया गया है. डाकबंगला व सगुना मोड़ दोनों जगहों पर सेंटर बनाया गया है. बुधवार को एनसीसी की मदद से वह सर्वे किया है. 40 रूट हैं, जिसमें मुख्य अस्पताल, होटल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए एक आदमी को कितना समय और किन समस्याओं से रूबरू होते हैं उससे रूबरू हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel