बिहार में मौसम विभाग ने हथिया नक्षत्र में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार में इसका कई क्षेत्र में सुबह से असर भी दिखने लगा है. पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में तो शनिवार की सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है. वैसे आइएमडी की तरफ से हथिया नक्षत्र का एक से चार अक्तूबर विशेष प्रभाव की संभावना व्यक्त की गई है. लेकिन, बिहार के कई हिस्सों में मौसम शनिवार की सुबह से ही सक्रिय है. दक्षिण बिहार में भी अधिकतर स्थानों पर भारी से भारी बारिश की आशंका व्यक्त किया जा रहा है. इस बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखेगा. लेकिन अधिक बारिश और तेज हवा उनकी चिंता बढ़ा सकता है.
झमाझम होगी बारिश
आइएमडी अलर्ट के अनुसार हथिया नक्षत्र में एक से चार अक्तूबर को झमाझम बारिश हो सकती है. नदियों के जल स्तर पर वृद्धि हो सकती है. आंधी एवं ठनका की वजह से जान-माल और पशुओं को भी नुकसान हो सकता है. आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र परिसंचरण के साथ मौजूद है. इसके प्रभाव से बिहार में बारिश होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि मॉनसून सीजन में अभी तक बिहार में 755 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 24 फीसदी कम है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 30 सितंबर को पटना, जहानाबाद, गया, आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया, नालंदा, भागलपुर, बांका और जमुई समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना है. जबकि 1 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि एक अक्तूबर को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी. लेकिन बिहार के चार जिले नालंदा, जमुई, बांका और भागलपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 2 और 3 अक्टूबर को प्रदेश के 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें सुपौल, अररिया, खगड़िया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नालंदा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिला शामिल है. 4 अक्टूबर के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें सुपौल, अररिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, नालंदा, पटना, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर शामिल है.
बिहार में अब तक 755.3 मिलमीटर बारिश
1 जून से लेकर 29 सितंबर तक बिहार में 755.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो कि सामान्य से 24 प्रतिशत कम है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश भोजपुर के संदेश में 27.4 मिलमीटर हुई है. जबकि जहानाबाद के काको में 16.8, नालंदा में 11.2, जहानाबाद में 10.2, जमुई में 9.5, गया के डुमरिया में 6.4, अरवल के किंझर में 6.2, औरंगाबाद में मदनपुर में 4.2 और जहानाबाद के घोसी में 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई.
आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से बिगाड़ कर रख दी शहर की सूरत
बिहार के दरभंगा में दोपहर में करीब आधे घंटे की मूसलधार बारिश ने दरभंगा शहर की सूरत बिगाड़ दी. नगर निगम कार्यालय में दो से ढ़ाई फुट तक पानी भर गया. परिसर में लगी गाड़ियां आधी डूबी नजर आ रही थीं. देर शाम तक बूंदाबांदी होती रही. आसमान में आज सूरज का दर्शन नहीं हुआ. तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण करीब 45 मिनट तक बिजली गुल रही. भारी बारिश के कारण विशेषकर निचले इलाकों में जगह-जगह भारी जलजमाव हो गया. पानी के बीच आवागमन में राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पानी में कई दो पहिया वाहन बंद हो गये. हालांकि पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए बारिश में भीगते हुए सफाई कर्मी जगह-जगह जुटे दिखे. सुबह 11.45 से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली की भी आपूर्ति गुल रही. अर्बन उपकेंद्र के दोनार फीडर के फील्ड में समस्या के कारण करीब दो घंटे से अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही.
पेड़ व डालियां गिरने से यातायात बाधित
तेज आंधी बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ तथा पेड़ की डाली गिरने से यातायात बाधित हुआ. लहेरियासराय के चट्टी चौक पर पेड़ की डाल टूट कर मुख्य सड़क पर गिर गयी. इससे अवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. एक कटघरा भी टूट गया. पेड़ की डाल की जद में आकर तार टूट जाने से बिजली की लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बाद में पेड़ की कटाई कर तथा तार को दुरूस्त कर यातायात व बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल की गयी.
इन जगहों पर जलजमाव की स्थिति
भगवान दास मुहल्ला, दरभंगा टावर, कादिराबाद, कटहलबाड़ी, राजकुमार गंज, मिर्जापुर, लक्ष्मीसागर, कटरहिया, बीरा, सुंदरपुर, आजमनगर, उर्दू, शुभंकरपुर आदि माेहल्ले में शाम तक जलजमाव की स्थिति रही. सड़कों पर पसरे पानी धीरे-धीरे निकल रहा है. इस कारण विशेषकर स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.