29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: इलाके में घूम रहे बाघ से सावधान! रास्ते में लोगों पर कर रहा हमला, आधा दर्जन कुत्तों का किया शिकार

बिहार के शिवहर जिला में लोग बाघ के आने से दशहत में हैं. एक जनवरी को पिकनिक मनाने जा रहे लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि नेपाल से भटककर इलाके में बाघ घुस गया है.

बिहार के शिवहर में पहली बार बाघ देखा गया. शनिवार को बाघ एवं जंगली सूअर ने हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया है. महुआवा के दियारा क्षेत्र में बाघ ने तीन व्यक्ति को घायल कर दिया है. वहीं बाघ ने आधा दर्जन कुत्तों का शिकार कर लिया. घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि बाघ नेपाल से यहां आया है. बाघ की दस्तक से पूरे इलाके में दशहत है.

बाघ के हमले से जो लोग घायल हुए हैं उनमें गडहिया निवासी मोहम्मद जरार उर्फ जवाहिर तथा सुगिया निवासी मोहम्मद इमामुद्दीन के 10 वर्षीय पुत्र मासूम, महुआवा निवासी मोहम्मद अनीस का बेटा बबलू है, मासुम महुआवा में अपने नाना अमीरूल हक उर्फ बहादुर के यहां रहता है. जहां बाघ के हमले में घायल हो गया है.

बताया जाता है कि जरार पिकनिक मनाने गोनाही के रास्ते महआया साइकिल से पिकनिक स्पॉट पर जा रहा था. जहां दियारा क्षेत्र में बाघ ने हमला कर दिया.करीब 10 मिनट के मशक्कत के बाद जरार उर्फ जवाहिर अपनी जान बचा सके. मालुम हो कि गोनाही वाले रास्ते में पेड़ अधिक होने से जंगल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसी रास्ते से आने जाने वाले लोग बाघ के हमले का शिकार हुए है. घायलों का इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

Also Read: पटना में कोरोना करीब हर मोहल्ले में पसरा, जानिये केवल 7 दिनों के अंदर शहर में कैसे फैला संक्रमण

एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी के नेतृत्व में पिपराही थाने की पुलिस ने भी बाघ की तलाश में सर्च अभियान चलाया. बाद में बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन शाम होने के कारण कुछ सफलता हाथ नहीं लग सकी. आज रविवार को भी बाघ को पकड़ने का प्रयास जारी है. वन प्रक्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार ने भी इस बात की आशंका जताई है कि ये बाघ नेपाल से भटककर यहां आ सकता है. इलाके के लोग सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें