संवाददाता, पटना खाजेकला थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह और पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त लोग हथियार लेकर घूमते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते है. पुलिस ने जिस वक्त छापेमारी कि उस व्क्त दोनों युवक दुल्ली घाट स्थित चाय दुकान में बैठा था। पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ. गिरफ्तार धनराज सिंह उर्फ छोटू के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। वहीं गिरफ्तार दूसरे लड़के आकाश कुमार ने बताया कि हथियार व गोली मो तौशिक से लिया है. तौशिक नदी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने तौशिक के घर पर छापेमारी की तो मौके से 16 जिंदा कारतूस और 33 हजार रुपये नकदी बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

