पटना. विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने, मतदाताओं को सही और प्रमाणित सूचना उपलब्ध कराना तथा गलत सूचना, फेक न्यूज, भ्रामक सूचना और पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. इसको लेकर बुधवार को जिला स्तरीय मीडिया व स्वीप नोडल पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में इसपर जोर दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया तथा स्वीप नोडल पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

