संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से जारी धरना-प्रदर्शन के पांचवें दिन शनिवार को भी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कहा कि पिछले पांच दिनों से कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मियों से बातचीत करना भी उचित नहीं समझ रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है.कर्मचारी संघ के महासचिव फरमान अब्बास ने कहा कि अब तक विश्वविद्यालय मुख्यालय को बंद नहीं किया गया है और न ही किसी कॉलेज को बंद किया गया है. विश्वविद्यालय के सभी विभाग और कॉलेज आम दिनों के तरह खुले हैं. वहां कर्मचारियों द्वारा कार्यों का संपादन भी किया जा रहा है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों को गलत साबित करने में लगा हुआ है और कर्मचारियों के बीच गलत सूचना का प्रचार करने कर रहा है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की जिद के कारण कर्मचारियों ने निर्णय लिया की सोमवार 19 मई से विश्वविद्यालय के सभी विभाग, कॉलेज और मुख्यालय बंद रहेंगे. इसके साथ ही पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय में सोमवार से ताला बंद करने के साथ ही पदाधिकारियों को चैंबर में बैठने नहीं दिया जायेगा.
पीयू कर्मचारी संघ की मांगों को छात्र संगठनों ने दिया समर्थन
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जारी धरना प्रदर्शन का समर्थन छात्र संगठनों ने भी समर्थन दिया है. सोशल जस्टिस आर्मी के संयोजक छात्र नेता गौतम आनंद के नेतृत्व में विभिन्न छात्र संगठन के छात्र नेता के द्वारा कर्मचारी संगठनों के प्रदर्शन में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया. छात्र नेता गौतम आनंद ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय प्रशासन आंदोलनरत कर्मचारी संघ के जायज मांगों को जल्द पूरा करे. विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी जिद छोड़कर कर्मचारियों के मांग को पूरा करना होगा नहीं तो कर्मचारी आंदोलन को हम तमाम छात्र संगठनों का खुलकर पूर्ण समर्थन दिया जायेगा. समर्थन देने वालों में सोशल जस्टिस आर्मी के डॉ कुंदन कुमार पासवान, राजा यादव, आर्यन आशीष, जयजीत, पटना कॉलेज अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, प्रिंस, पवन, एनएसयूआई के मनोरंजन राजा, अविनाश, संदीप समेत अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है