प्रतिनिधि, पटना सिटी
आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के नये भवन परिसर में तीन अपराधियों के छिपने की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम वहां अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच आलमगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची . दरअसल न्यायालय परिसर बंद होने के बाद खिड़की से तीन लोगों को झांकते हुए देखे जाने के बाद लोगों के बीच मामला चर्चा का विषय बन गया. इसी बीच मौके पर आलमगंज थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही तीनों कमरे में जाकर छिप गये. इससे पुलिस में भी संशय बढ़ गया. परिसर का दरवाजा खोलने के लिए पुलिस ने संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को बुलाया. मौके पर पहुंचे संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मामला यह है कि खुसरूपुर में जमीन से जुड़े विवाद में अभियुक्त न्यायालय में आत्मसर्पण के लिए आये थे. कोर्ट का समय समाप्त होने पर अधिवक्ता ने तीनों को चैंबर में ही रात में रहने के लिए कह दिया. इसके बाद वह तीनों अभियुक्त भवन खिड़की से झांक रहे थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि नये भवन में तीन अपराधी छिपे हैं. अध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट का मेन गेट खोल दिया गया है. तीनों चैंबर में हैं. अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस संबंध में लिखित आवेदन देती है,तो विधि सम्मत कार्रवाई के तहत चैंबर खोलने की अनुमति दी जायेगी. दूसरी ओर चर्चा में यह बात सामने आयी है कि अभियुक्तों के विरोधी पार्टी ने पुलिस को कोर्ट में अभियुक्तों की छिपने की सूचना दी है. एएसपी अतुलेझा ने बताया कि पुलिस का सूचना मिली है,टीम को भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है