पटना सिटी. बहादुरपुर स्थित कृषि उत्पादक बाजार समिति मुसल्लहपुर का जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एमएस ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बाजार समिति परिसर में स्थित फल,मछली व सब्जी मार्केट के दुकानदारों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान साथ रहे पटना नगर निगम बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वो परिसर में जलजमाव नहीं हो,इसके लिए एहतियातन कार्रवाई करे. इसके साथ ही बाजार समिति परिसर के कूड़ा कर्कट और साफ सफाई का निस्तारण कराये. जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्या को सुना और निष्पादन कराने की बात कही. निरीक्षण में साथ रहे एसडीओ सत्यम सहाय को भी निर्देशित किया गया कि पारदर्शिता के साथ दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया का अनुश्रवण करने का कार्य करे. वहीं स्थानीय निवासियो,दुकानदारों और कारोबारियों से नियमित तौर पर संपर्क स्थापित कर जन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे. कारोबारियों ने जिला प्रशासन को वहां होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

