पटना. प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित राज्य अल्पसंख्यक आयोग में एक भी ईसाई समुदाय के लोग को जगह नहीं दी गयी है. इससे ईसाई समुदाय में भारी रोष है. श्री साह ने कहा कि राज्य में ईसाई समुदाय दूसरा बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग है. अकेले पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में ईसाई मतदाताओं की संख्या 35 हजार से अधिक है. ऐसे में एनडीए सरकार ने ईसाई समाज को राज्य अल्पसंख्यक आयोग में जगह नहीं देकर उनकी अवहेलना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

