बिहटा. थाना क्षेत्र स्थित विशंभरपुर गांव के पास एक बार फिर तेज रफ्तार ने सुबह-सुबह कहर बरपाया है. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दिया और उसे कुचलते हुए फरार हो गया. हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव निवासी महेश राय के 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार उर्फ टिल्लू के रूप में हुई है. रौशन बिहटा स्थित फ्लिपकार्ट के एक सेंटर में कार्यरत था और ड्यूटी समाप्त कर अपनी नानी के घर, बिहटा के सिमरी गांव जा रहा था, जहां से वह अपनी मां को लाने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया और फरार वाहन चालक को जल्द पकड़ने की मांग की. मृतक के ममेरे भाई अनिल कुमार ने बताया कि रोशन दो भाई में बड़ा था. पिता किसान हैं घर कि जिम्मेवारी संभालने के लिए रोजाना बिहटा फ्लिपकार्ट में काम करता था. मंगलवार सुबह वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से सिमरी अपने नानी घर जा रहा था, तभी विशंभरपुर गांव के मोड़ पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कुचलते हुए फरार हो गया. बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फरार वाहन चालक की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है