पटना. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीसरा चरण गुरुवार को संपन्न हो गया. यह प्रशिक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर पटना स्थित जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया. इस चरण में अररिया, किशनगंज, दरभंगा और समस्तीपुर जिलों के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के कुल 146 बूथ लेवल एजेंटों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में एजेंटों को निर्वाचक नामावली की मूलभूत जानकारी, वोटरलिस्ट के अद्यतन की प्रक्रिया, संक्षिप्त पुनरीक्षण आदि की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

