संवाददाता, पटना श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित 29वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के क्रम में रविवार को भव्य ध्वजा निशान शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. बुद्धमार्ग स्थित सत्यनारायण जी ट्रस्ट से निकली यह शोभायात्रा जहां-जहां से गुजरी माहौल श्याममय हो गया और लोग खाटू वाले बाबा श्याम के रंग में रंग गए. इस दौरान पटना की सड़कों पर जय श्री श्याम का नारा गुंजायमान हुआ. सत्यनारायण जी ट्रस्ट परिसर और रास्ते में एक्जीबिशन रोड स्थित बंसल टावर के पास बनारस से आए ब्राह्मणों की टीम ने महा गंगा आरती का अदभुत दृश्य साकार किया. शहरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाए और श्याम प्रभु के जयकारे लगाए. मौके पर भजन गायक कन्हैया तुलस्यान और दीपक बंका ने श्याम भजनों से भक्तों को खूब झुमाया. फिर भक्तों ने श्याम बाबा की ज्योत लेने के बाद निशान उठाया और यात्रा के लिए रवाना हुए. सबसे आगे माथे पर जलती हुई सिगड़ी लेकर चल रही 51 महिलाएं खास आकर्षण रहीं. साथ ही कोलकाता से आई झांकी में राधा- कृष्ण, हाथी, घोड़ा, मोर और भोलेनाथ का रूप धरे कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान फूलों की होली का नजारा भी साकार हुआ. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विनोद बंसल ने इस बार श्याम बाबा के 1251 निशान और इतने ही हनुमान जी के निशान के साथ 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया. यह शोभायात्रा कोतवाली, तारामंडल, डाकबंगला चौराहा, एक्जीबिशन रोड चौराहा, पीरमुहानी, कदमकुआं, नाला रोड होते हुए न्यू बहादुरपुर स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के शशि बियानी, दीपक रुंगटा, प्रदीप अग्रवाल, विशाल टेकरीवाल, पंकज राजगढ़िया, अमित सुल्तानिया, आनंद डोकानिया आदि सक्रिय रहे. जबकि शोभायात्रा में सूबे के मंत्री अशोक चौधरी, नितिन नवीन, जदयू नेता छोटू सिंह, कमल नोपानी, सरदार जगजीवन सिंह, मुकेश हिसारिया, बल्ला थिरानी आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

