16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जून से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने जून से पहले राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का विभाग के ठेकेदारों, इंजीनियरों और अधिकारियों को निर्देश दिया है.

पटना. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने जून से पहले राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का विभाग के ठेकेदारों, इंजीनियरों और अधिकारियों को निर्देश दिया है. इससे मानसून के दौरान आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही या समय सीमा का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शनिवार को अधिवेशन भवन सभागार में आयोजित ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत एक संवाद सत्र में कहीं. इसमें राज्य भर के ठेकेदार और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मौके पर कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सभी काम समय पर पूरे हों, यह सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी जिले में अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यों को प्रभावी ढंग से संपन्न करने का आह्वान किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 14087 सड़कों को बेहतर करने की मंजूरी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel