11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

जदयू के अल्पसंख्यक संवाद में रविवार को जुटे नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

जदयू अल्पसंख्यक संवाद

संवाददाता, पटना

जदयू के अल्पसंख्यक संवाद में रविवार को जुटे नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. पटना के कर्पूरी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिस ‘एमवाइ’ वोट बैंक की बात राजद करता है, उसमें ‘एम’ के लिए उसने कभी चिंता नहीं की. विपक्ष आज तक यह नहीं बता पाया कि 15 साल के शासन में मुसलमानों के कल्याण के लिए कौन-सी योजनाएं शुरू कीं. उनकी पूरी राजनीति मुसलमानों को बरगलाने और अपने परिवार को बढ़ाने तक सीमित रही है. उन्होंने मौजूद नेताओं से कहा कि आप लोग समाज में जाकर 2005 से पहले और 2005 के बाद के बिहार का फ़र्क लोगों को स्पष्ट रूप से बतायें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते अल्पसंख्यकों के हितों पर कोई आंच नहीं आयेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता इरशाद अली आजाद ने की. मंच संचालन मेजर हैदर इकबाल ने किया.

इस दौरान पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने कहा कि नीतीश कुमार वोट नहीं, बल्कि वोटर की चिंता करते हैं.पूर्व सांसद अशफाक करीम ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित में वर्ष 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किये हैं, वैसा कार्य आजादी के बाद अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया.विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के हर वर्ग के लिए अभूतपूर्व काम किये हैं. बिहार में शायद ही कोई परिवार होगा, जिसे नीतीश सरकार की योजनाओं का लाभ न मिला हो. विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर ने कहा कि महागठबंधन के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान परिषद में मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व विधायक शरफुद्दीन, पूर्व विधायक खलील अंसारी, पूर्व विधायक नेमतुल्लाह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, इर्शादुल्लाह, अफजल अब्बास, अशरफ अंसारी, अंजुम आरा, अफरोजा खातून, रजिया कामिल अंसारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel