पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बारिश का पानी जमा हो गया है. अस्पताल परिसर में स्थित पुराने मेडिसिन विभाग में बारिश के समय पानी जमा हो गया था. इसके अलावा अधीक्षक कार्यालय के निकट,इमर्जेंसी के निकट के अलावा जहां तहां गड्डे मे कुछ देर के लिए पानी जमा हो गया. लेकिन बारिश खत्म होते ही अस्पताल परिसर से धीरे-धीरे पानी निकल गया. अस्पताल के पुराने मेडिसिन विभ्ज्ञाग में जमा पानी को पंप चलावा कर अस्पताल प्रशासन की ओर से निकालवाया गया. उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया की संप हाउस के मोटर चालू करा दिए जाने से अस्पताल परिसर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति नहीं हुई. बारिश के समय कुछ देर के लिए पानी जमा हुआ था. जो निकल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है