संवाददाता, पटना : मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार द्वारा कहे गये गलत शब्दों से आहत निगम की पीआरओ श्वेता भास्कर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा नगर आयुक्त को सौंपा है. साथ ही उसने शिशिर के खिलाफ महिला थाने में भी लिखित शिकायत की है. श्वेता ने अपनी शिकायत में बताया है कि शिशिर कुमार ने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि पति ने मुझे छोड़ दिया है, इसलिए मुझे पीआरओ का पद प्राप्त हुआ है. यह बयान पूर्णत: असत्य और आधारहीन है और मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है. यह शब्द जानबूझकर व दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिया गया है. इनके कृत्यों से आहत होकर मैंने त्यागपत्र दे दिया है. महिला थाने में भी आवेदन दिया गया है. मालूम हो कि उप नगर आयुक्त रामाशीष शरण तिवारी ने भी तीन अप्रैल को नगर निगम के नये मुख्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान शिशिर कुमार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है़ इस कार्यक्रम में एंकरिंग कर रही महिला ने भी शिशिर कुमार के खिलाफ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है