प्रतिनिधि, पटना सिटी
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि का असर यह है कि खाजेकलां थाना के सीढ़ी घाट के समीप भी गंगा का पानी सड़क पर आ गया है. सुरक्षा की लिहाज से बांस -बल्ला लगा कर गंगा किनारे की सड़कों पर परिचालन रोक दिया गया है. एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि सुरक्षा के लिए भद्र घाट, महावीर घाट, पीरदमरिया घाट और सीढ़ी घाट के साथ अन्य गंगा घाटों पर भी बैरिकेडिंग कर वाहनों का परिचालन रोका गया है. जलस्तर पर हो रही बढ़ोत्तरी पर हर स्तर से निगरानी करायी जा रही है. अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है., वहीं भद्र घाट,महावीर घाट,कंगन घाट, कच्ची दरगाह घाट, जेठुली घाट, बैकटपुर घाट पर तीन पालियों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गैर निबंधित नावों के परिचालन और ओवरलोडिंग नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. स्थिति यह है कि गंगा किनारे रहने वालों के घरों में पानी आने से फंसे लोग मुश्किल में अपना जीवन गुजार रहे हैं. नुरुउद्दीनगंज घाट,बुंदेल टोली घाट,कच्ची घाट समेत अन्य जगहों की. लोगों का कहना है कि गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि की वजह से घरों में पानी आने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है.परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.जहां पर पानी घरों में नहीं पहुंचा है. वहां पर गंगा घाटों पर किनारे में रहने वाले लोग गंगा के जलस्तर में निगरानी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

